FTII में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू :
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे ने स्क्रीन प्ले राइटिंग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह आवेदन वर्ष 2018 बैच के लिए हैं. एफटीआईआई की ओर से कंडक्ट किया जाने वाला यह कोर्स 1 जून से शुरू होगा. इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है. अधिक जानकारी के लिए www.ftiindia.com पर विजिट कर सकते हैं. गौरतलब है कि एफटीआईआई का फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीन प्ले राइटिंग सिर्फ 20 दिनों का होता है, जिसमें युवाओं को राइटिंग स्किल्स सिखाई जाती हैं.